कॉलेज में गैंगरेप लॉ की लड़की के साथ ममता चुप क्यों है #kolkata #gangrape #2025news







कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप का आरोप, तीन आरोपी गिरफ्तार



दक्षिण कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के अंदर 25 जून की रात एक युवती के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना शाम 7:30​ बजे से रात करीब 10:50​ बजे के बीच हुई, ऐसी जानकारी शिकायत में दी गई है।



पुलिस के मुताबिक:



तीनों आरोपी कॉलेज से जुड़े हैं, एक पूर्व छात्र/स्टाफ और दो वर्तमान छात्र।



केस की जांच कसबा थाना कर रहा है।
मेडिकल जांच के बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है।



घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच लंबित है, लेकिन पुलिस ने उसे सील कर दिया है।


गिरफ्तारी:



दो आरोपियों को सिद्धार्थ शंकर शिशु रॉय उद्यान के पास से गिरफ्तार किया गया।


तीसरे आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया।
तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
आज तीनों को अलीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।




सोचने वाली बात है आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए अगर ऐसे ही चला रहा तो हिंदुस्तान की बहन बेटियां बिल्कुल ही सुरक्षित नहीं रहेंगी | 





कॉलेज पढ़ाई का केंद्र है और विद्या का मंदिर माना जाता है अगर ऐसी जगह पर ऐसे कांड होंगे बात है कि आम जगह पर की क्रूरता है लोगों में ऐसे निर्देश इंसान को इंसान कहना भी गलत है यह जानवर के समान है जो पागल जानवर होते हैं उनको फांसी देना ही उचित होगा 




कोलकाता कॉलेज में क्यों गैंगरेप हुआ

लड़की ने किया शादी से इनका लड़के ने कराया लड़की के साथ गैंग रेप



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Satta king leak today आज का लकी नंबर आज का

ईरान के परमाणु ठिकाने तबहा करे अमरीका ने 😱 AMERICA ISRAEL VS IRAN WAR

पूरे भारत में हाहाकार मच गया प्लेन दुर्घटना ने ले ली 250 से ज्यादा लोगों की जान #amhedabad #plan #crax #news 12/06/25