मनीषा रेप हत्याकांड Justice ⚖ for manisha 😭😭 #haryana #news

मनीषा रेप हत्याकांड Justice ⚖ for manisha 😭😭 #haryana #news



😭  Justice⚖ for manisha 😭



















पहले मनीषा के साथ रेप कर गया फिर आंख निकल गई और तेजाब चिड़का गया और पुलिस वालों के पास जब घर वाले कंप्लेंट के लिए गए कि हमारी लड़की घर नहीं आई है तो पुलिस वालों का क्या नाम था कि वह किसी के साथ भाग गई होगी



अगर आज हमारे कानून व्यवस्था अच्छी होती है और साथ के साथ कार्रवाई होती है पास मनीषा भी हमारे बीच में होती है और उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता और उसकी अपनी जान और इज्जत से हाथ नहीं धोना पड़ता उन परिवार से पूछो उनके ऊपर क्या देख रही होगी जिसकी लड़की के साथ इतना गलत हुआ है


भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की हत्या ने पूरे हरियाणा को झकझोर दिया है. विपक्ष ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए


मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेत में मिला था, जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. यह मामला न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को झकझोर देने वाला बन गया है. 
 

घटना की शुरुआत 11 अगस्त से हुई थी जब मनीषा स्कूल से निकलकर पास के नर्सिंग कॉलेज गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी. दो दिन बाद उसका शव खेत में बरामद हुआ. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरू में शिकायत दर्ज करने में देरी की और यह कहकर मामला टाल दिया कि “लड़की खुद ही लौट आएगी.”



परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद मनीषा की जान बच सकती थी. आक्रोशित परिवार ने हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया
आपने भी देखा होगा पुलिस वाले चालान काटने के नियम और गलत काम से ही ज्यादा मशहूर होते हैं कोई अच्छे काम से मशहूर नहीं हो रहा है पुलिस अपने जिम्मेदारी से काम नहीं करती है आपने भी अपने आसपास ब्लैक में दारू गंजा बिकता देखा होगा पुलिस वाले उनको क्यों पड़ते क्योंकि उनके पास हफ्ता जाता है और बहुत सारे पैसे जाते हैं यह हाल पूरे हरियाणा क्या पूरे देश में हो रहा है



मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया और 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. ग्रामीणों में भी गुस्सा उबाल पर है और रविवार (17 अगस्त) को सैकड़ों लोगों ने दिल्ली-पिलानी मार्ग जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के लिए 6 विशेष टीमें गठित की गई हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Satta king leak today आज का लकी नंबर आज का

ईरान के परमाणु ठिकाने तबहा करे अमरीका ने 😱 AMERICA ISRAEL VS IRAN WAR

पूरे भारत में हाहाकार मच गया प्लेन दुर्घटना ने ले ली 250 से ज्यादा लोगों की जान #amhedabad #plan #crax #news 12/06/25