राहुल गांधी को जेल क्यों भेजा गया जाने पुरा सच #rahulgandhi #pmmodi #news #2025







संसद से चुनाव आयोग के दफ़्तर की ओर मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 


यह मार्च लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाला गया. इससे पहले परिवहन भवन के पास पुलिस बैरिकेडिंग के ज़रिए रोके जाने पर सभी सांसद धरने पर बैठ गए थे और नारेबाज़ी कर रहे थे. 



हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "वास्तव में हम बात नहीं कर सकते हैं, सच्चाई ये है. ये जो लड़ाई है वो राजनैतिक नहीं है. ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. वन मैन वन वोट की लड़ाई है. इसीलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए



राहुल गाँधी को 2 साल की जेल

2019 लोकसभा के चुनाव से पहले कर्नाटक के कलोल में एक रैली के दौरान लाल गांधी ने कहा था चोरों का सारे नाम मोदी है सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाय नरेंद्र मोदी इसके बाद सूरत पश्चिम के भाजपा विधायक प्रवेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मां नहाने का कैसे किया उनका कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे पूरे समाज को कर कहा है और यह हमारे समाज के मानहानि के है इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने तीन बार कोर्ट पेश हुए थे आखिरी बार अक्टूबर 2021 की पेशी के दौरान उन्हें खुद की निर्दोष बताया था उनके वकील के मुताबिक राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मनसा गलत नहीं थी मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी इस मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार दोषी करार दिया कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और 15000 का जो मानव भी लगाया इसके कुछ देर बाद इस कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी मानहानि के मामले में 2 साल की जय अधिकतम सजा है यानी इससे ज्यादा इस मामले में सजा नहीं दी जा सकती राहुल गांधी के वकील बाबू मांगू किया ने बताया कि मुख्य नया एच एच मजिस्ट्रेट वर्मा की कोर्ट ने राहुल गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था साथ ही उन्हें जमानत दे दी और 30 दिन के लिए सजा को निर्णयमेंट कर दिया ताकि उन्हें हाई कोर्ट में अपील करने का मौका मिल सके







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Satta king leak today आज का लकी नंबर आज का

ईरान के परमाणु ठिकाने तबहा करे अमरीका ने 😱 AMERICA ISRAEL VS IRAN WAR

पूरे भारत में हाहाकार मच गया प्लेन दुर्घटना ने ले ली 250 से ज्यादा लोगों की जान #amhedabad #plan #crax #news 12/06/25