पाकिस्तान बनेगा क्या गाजा (Pakistan Vs Afghanistan News #

जहां एक तरफ़ तो गाज़ा संकट सुलझता नजर आ रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ़ एक और गाज़ा बनने की तस्वीरें - पाकिस्तान का गाज़ा वाला हाल कर दिया है तालिबान ने - दो तस्वीरें - पूरी खबर का निचोड़ आज एक ओर इज़रायल में दीवाली मनाई जा रही है, क्योंकि गाज़ा पीस प्लान के तहत आतंकवादी संगठन हमास ने उन 20 बंधकों को रिहा कर दिया है, जिन्हें उसने करीब 2 साल से बंधक बनाया हुआ था।2 साल के विनाशकारी युद्ध को ख़त्म करने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की हालत ग़ाज़ा जैसी होती दिखाई दे रही है या गाज़ा से भी बदतर - लब्बैक से तालिबान तक पाकिस्तान को निपटाने के मूड में आ चुके हैं।

Pakistan Vs Taliban: पाकिस्तान (Pakistan Vs Afghanistan News) के काबुल (Kabul) में हवाई हमले करने का मकसद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नेता मुफ्ती आसिम नूर वली महसूद को मारना था। लेकिन हमला नाकाम रहा। अब तालिबान (Taliban अफगानिस्तान (Afghanistan) के एयर डिफेंस को मजबूत करना चाहता है, ताकि पाकिस्तान (Pakistan News) के हवाई हमलों को रोका जाए। पाकिस्तान पर हमला करने के पीछे तालिबान (Taliban-Pakistan) की बहुत बड़ी चाल है। पाकिस्तान (Pakistan-Taliban) ने बुधवार को अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक में हवाई हमले किए, जिनमें तीन तालिबान पोस्ट निशाना बनीं. हमले में चार आम नागरिक मारे गए और 10 नागरिक घायल हुए. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan Border Clashes) के स्पिन बोल्डक शहर में फिर हवाई हमले किए। यह हमला चमन बॉर्डर क्रॉसिंग के पास किया है। पाकिस्तानियों (Pakistan Air Strike On Afghanistan) ने तीन अफगान-तालिबान चौकियों को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, लोगों ने ड्रोन और लड़ाकू विमानों से बम गिरते हुए देखा। इस हमले में कई तालिबानी लड़ाकों और आम लोगों की मौत की खबर है












#PakistanGaza​ #AfghanistanPakistanWar​ #TalibanDevastation​ #

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

all play bazaar lucky no आज का लकी नंबर सट्टा का 2025

Today satta king lucky number /Faridabad gaziyabad gali desawer leak number today / आज सट्टे में क्या खुलेगा

Satta king leak today आज का लकी नंबर आज का