फरीदाबाद में बागेश्वर धाम सरकार की साथ देने उमड़ी लाखों की भीड़ #bagewerdham #faridabad #news #2025

                 जय श्री राम जय बजरंगबली













जय हो बागेश्वर धाम की जय सन्यासी बाबा की दीन - दुखियों, बिछड़ों- पिछड़ों को गले लगाते चल रहे पूज्य सरकार जो मिला, वह अवाक रह गया, सब कुछ भूल कर महाराज के चरणों में लग गए सनातनी हिंदू धर्म








बागेश्वर धाम सरकार के साथ द ग्रेट खली शिखर धवन जया किशोरी चित्रलेखा जी मोहित शर्मा दिग्गज स्टार भी साथ मिल हुए हैं









अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लहराया भगवाध्वज.. बागेश्वर धाम सरकार की तीसरे दिन की पदयात्रा का सीकरी के एक मैदान में विराम हुआ। लाखों की तादाद में लोग इस पदयात्रा के साक्षी बने। फरीदाबाद से सीकरी के बीच करीब 10 लाख लोग अपनी आंखों से पदयात्रा को निहारते रहे। बागेश्वर महाराज दीन-दुखियों, बिछड़ों -पिछड़ों को गले लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। महाराज श्री का कहना है कि जात-पात को दरकिनार करते हुए सब हिंदुओं को एक होना पड़ेगा तभी हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी। महाराज श्री के सानिध्य में जो आया वह उनके चरणों में बस गया। शायद उसे यह एहसास हो रहा था कि अब इसके अलावा उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है। महाराज जी के साथ बद्रीनाथ से आए पूज्य बालक योगेश्वर दास महाराज, महंत राजू दास रामगढ़ी अयोध्या लगातार चल रहे हैं। तीसरे दिन की यात्रा में सुबह से ही श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज शामिल हुए। महाराज श्री ने यात्रा में भगवा ध्वज लहराया। इनके अलावा शनि धाम के दाती महाराज और मोनी महाराज सहित अन्य संत गण उपस्थित रहे।









रोज की तरह तीसरे दिन की यात्रा भी राष्ट्रगान और सात शपथ लेने के बाद शुरू हुई। यात्रा जैसे ही बढ़ी वैसे ही महाराज श्री धीरे धीरे लोगों को आशीर्वाद देने बुलाने लगे। जिसे भी महाराज श्री का इशारा मिल जाता उसे लगता शायद उसकी कोई लॉटरी लग हो। उछल कर महाराज जी तक आने वाले सनातनी आशीर्वाद लेने के साथ ही सेल्फी अवश्य ले रहे हैं। बागेश्वर महाराज इस यात्रा के माध्यम से दीन दुखियों और खुद को पिछड़ा बिछड़ा कहने वाले लोगों से मिलने और उन्हें जानने निकले हैं। महाराज श्री सभी सनातनियों को ऐसे दुलारते हैं जैसे उनका अपना कोई बेटा क्यों न हो। आशा भरी निगाहों के साथ आने वाले लोग महाराज के 28 साल की उम्र में धीरेंद्र शास्त्री ने जोकर नमक करके दिखाया है वह कोई नहीं कर सकता इतने लाखों करोड़ों के लोग के दिल में अपनी जगह बनाना बहुत बड़ी बात है

 #bagewerdham #faridabad #news #2025

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Satta king leak today आज का लकी नंबर आज का

ईरान के परमाणु ठिकाने तबहा करे अमरीका ने 😱 AMERICA ISRAEL VS IRAN WAR

पूरे भारत में हाहाकार मच गया प्लेन दुर्घटना ने ले ली 250 से ज्यादा लोगों की जान #amhedabad #plan #crax #news 12/06/25